कुमारगंज : मंदिर के पुराने तालाब का जीर्णोद्धार करते समय एक सख्त पत्थर की मूर्ति बरामद हुई. घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज प्रखंड के गोपालगंज नकटी इलाके में बीडीओ कार्यालय के समीप हुई. मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक, मूर्ति करीब डेढ़ फीट ऊंची और एक फुट चौड़ी है। मूर्ति भगवान विष्णु के वराह अवतार की है। इसका निर्माण पाल काल में माना जाता है।
प्रतिमा मंगलवार दोपहर क्षेत्र के नक्कटी राक्षसकाली मंदिर के तालाब घाट के जीर्णोद्धार के दौरान मिली। खबर मिलने पर कुमारगंज थाने की पुलिस शाम तक वहां पहुंच गई। पुलिस मूर्ति को बरामद कर थाने ले जाना चाहती है। उस समय मंदिर के अधिकारियों और क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को लिखित रूप से सूचित किया था कि चूंकि मूर्ति मंदिर के तालाब में मिली थी, इसलिए माना जाता है कि यह किसी समय मंदिर में रही होगी। इसलिए सभी ने मूर्ति को मंदिर में स्थापित करने का अनुरोध किया।
कुमारगंज के बीडीओ चेवांग तमांग ने कहा, 'मैंने सुना है कि राक्षसकाली मंदिर के तालाब की सफाई के दौरान एक मूर्ति मिली थी. ग्रामीणों ने लिखित में कहा कि वे प्रतिमा को मंदिर में स्थापित करेंगे। सुना है गांव वालों की मनोकामना पूरी होगी।
मंदिर समिति के एक अधिकारी बिप्लब मंडल ने कहा, "बचाई गई मूर्ति को राक्षसकाली मंदिर में स्थापित किया जाएगा। मूर्ति को बहुत जल्द ही एक शुभ दिन पर मंदिर में औपचारिक रूप से स्थापित किया जाएगा।'